अयोध्या में दीपोत्सव के बीच भेलसर चौकी में लगी भीषण आग
05-Nov-2021 05:00 PM 7416
नोएडा। दीपावली के मौके पर राम की पैड़ी पर लेजर शो और प्रोजेक्टर से प्रेजेंटेशन हुआ। दीपोत्सव के दूसरे दिन भी अयोध्या में भव्य नजारा रहा। राम की पैड़ी जगमग रोशनी से नहाई हुई थी। यहां रामायण के प्रसंग पर मंचन भी हुआ। पांचवें दीपोत्सव पर अयोध्या में 5 दिन के भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को भी अयोध्या के सभी प्रमुख मंदिरों और प्राचीन कुंडों पर लाइटिंग सजी रहेगी। इस बीच, रुदौली कोतवाली के भेलसर चौकी में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस आग में सिपाहियों की वर्दी, कपड़े और जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए। गनीमत रही की कोई भी पुलिसकर्मी उस वक्त कमरे में नहीं था। आग की लपट व आवाज सुनकर पुलिसकर्मी दौड़े-दौड़े पहुंचे। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। उसने मौके पर पहुंचकर आग को काबू में किया। इस बीच, चंदौली से खबर है कि यहां सदर कोतवाली क्षेत्र के मुंसफ कटरा का की एक बंद दुकान में भीषण आग लग गई। इस आग लगी में लाखों का माल जलकर खाक हो गया। लोगों ने भागकर बचाई जान। बताया जा रहा है कि दिवाली की पूजा करने के बाद दुकानदार दुकान बंद करके चला गया था। पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। फतेहपुर से सूचना है रही है कि यहां ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बे के पटाखे की एक दुकान में भीषण आग लग गई है। आग के इस हादसे के वक्त पटाखे की यह दुकान खुली हुई थी। आग लगने से अफरातफरी मच गई। दुकान छोड़कर दुकानदार और ग्राहक भाग निकले। बताया जा रहा है कि यहां अवैध तरीके से पटाखे बेचे जा रहे थे। fire..///..a-fierce-fire-broke-out-in-bhelsar-outpost-amid-deepotsav-in-ayodhya-326578
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^