27-Mar-2025 08:19 PM
2083
जम्मू ,27 मार्च (संवाददाता) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) आ्रगामी दो अक्टूबर को अपनी स्थापना के शताब्दी वर्ष के अवसर पर जम्मू-कश्मीर के कई गांवों में डोर-टू-डोर संपर्क अभियान चलायेगा।
आरएसएस के प्रांत संघचालक डॉ. गौतम मेंगी ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा , “डोर-टू-डोर कार्यक्रम 02 अक्टूबर से शुरू होंगे। पूरे प्रांत के सभी मंडलों और शहरों में पूर्ण गणवेश में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। अगले वर्ष डोर-टू-डोर संपर्क अभियान के साथ-साथ शहरों में सभाएं, हिंदू सम्मेलन, बौद्धिक बैठकें और सामाजिक सद्भाव बैठकें आयोजित की जायेंगी।”
उन्होंने कहा कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में गत 21 और 23 मार्च को आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में बंगलादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचारों के संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव में वैश्विक समुदाय से बंगलादेश में हिंदुओं का समर्थन करने का आह्वान किया गया।
डॉ. मेंगी ने कहा कि प्रतिनिधि सभा ने भारत सरकार से बंगलादेशी सरकार के साथ लगातार बातचीत करने और बंगलादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा, सम्मान और भलाई सुनिश्चित करने के लिए हर संभव उपाय करने का अनुरोध किया है।
आरएसएस शताब्दी के अवसर पर अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में प्रस्ताव भी पारित किया गया। उन्होंने कहा, “इन 100 वर्षों में आरएसएस ने अपनी दैनिक शाखाओं द्वारा दिए गए मूल्यों के माध्यम से समाज से अटूट विश्वास और स्नेह अर्जित किया है।आरएसएस के स्वयंसेवकों ने अभिमान और पूर्वाग्रह से ऊपर उठकर सभी को एकजुट करने के लिए मिलकर काम किया है। इस शताब्दी अवसर पर
भारत की अद्वितीय महिला स्वतंत्रता सेनानी रानी अब्बक्का की 500वीं जयंती के परिप्रेक्ष्य में आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने वक्तव्य भी जारी किया।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर 678 दैनिक शाखाएँ, 394 मिलन और 328 मासिक मंडलियाँ हैं और अगले विजयादशमी तक अधिक से अधिक शाखाएँ शुरू करना है। आरएसएस ने सभी से भारतीय वैदिक नववर्ष को उत्साह के साथ मनाने का आग्रह किया है।
संवाददाता सम्मेलन में प्रांत सह संघचालक डॉ. विक्रांत और प्रांत कार्यवाह अवतार कृष्ण भी थे।...////...