आरसीए ने अरविंद मेवाड़ के निधन पर जताया शोक
16-Mar-2025 11:05 PM 7586
जयपुर, 16 मार्च (संवाददाता) राजस्थान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी एवं उदयपुर राजपरिवार के अरविन्द सिंह मेवाड़ के आकस्मिक निधन पर राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) एवं राजस्थान के समस्त खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। आरसीए तदर्थ समिति के संयोजक एवं विधायक जयदीप बिहाणी ने रविवार को श्री मेवाड़ के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे कभी न भर सकने वाला आघात बताया है। वहीं आरसीए तदर्थ समिति के सदस्य धनञ्जय सिंह खींवसर ने उदयपुर राजपरिवार के सदस्य श्री मेवाड़ के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए इसे राजस्थान क्रिकेट परिवार के लिए व्यक्तिगत क्षति बताया है। उन्होंने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में राजस्थान का समस्त खेल जगत उनके परिवार के साथ खड़ा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^