कृषि कानून वापस लेने के बाद, पीएम मोदी पहली बार करेंगे किसानों से सीधा संवाद
08-Dec-2021 09:09 PM 16021
वाराणसी । श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का नरेंद्र मोदी के करकमलों द्वारा 13 दिसम्बर को लोकार्पण होना निर्धारित किया गया है। इसी कड़ी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम यात्रा के तहत 23 दिसंबर को गो-आधारित जैविक खेती विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। संगोष्ठी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं शामिल रहेंगे और किसानों से सीधा बातचीत करेंगे। यह पहला मौका होगा जब कृषि नीति वापस लेने के बाद पीएम मोदी किसानों के बीच उपस्थित रहेंगे और उनसे सीधा सवांद करेंगे। इस संगोष्ठी को आराजी लाइन ब्लाक के शाहंशाहपुर में आयोजित किया जाएगा। इसमें गुजरात के राज्यपाल समेत देश के प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक समेत अन्य लोग भी शामिल होंगे। इसके साथ ही जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बातचीत में बताया कि संगोष्ठी में किसानों को निमंत्रण देने की तैयारी हो रही है। इस आयोजित संगोष्ठी में बनारस समेत आसपास जिलों के भी किसान को निमंत्रण भेजा जाएगा। प्रदेश व देश के अन्य क्षेत्रों से प्रगतिशील किसानों को भी बुलावा भेजा जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि इस संगोष्ठी में लगभग 10 हजार किसानों के रहने व खाने की बेहतर व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही काशी आगमन पर वे बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने के साथ ही कारिडोर का भ्रमण करेंगे। इसके अलावा सारनाथ, पड़ाव स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन के साथ ही रुद्राक्ष सम्मेलन केंद्र आदि जगहों का भ्रमण भी संगठन स्तर से कराया जाएगा। इन सब के द्वारा किसानों को नजदीक से समझाने का प्रयास किया जाएगा कि किसानों के हितों को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार किस प्रकार कदम उठा रही है, और किसान भी इन सब प्रयासों को अच्छे से समझ व जान सकेंगे। PM Modi..///..after-withdrawing-agriculture-law-pm-modi-will-have-direct-dialogue-with-farmers-for-the-first-time-332869
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^