फुलवारी स्वास्थ्य शिविर में जुटेंगे केंद्रीय विवि के पूर्व छात्र
13-Dec-2021 12:49 PM 8910
बिलासपुर। ग्राम फुलवारी में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर 15 दिसंबर को है। शिविर को सफल बनाने में हर संभव प्रयास किया जा रहा है। दिव्यांगों और वृद्धजनों पर पूरी तरह फोकस है। स्वास्थ्य विभाग सहित युवाओं की पूरी टीम जुटी हुई है। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के बड़ी संख्या में वर्तमान और पूरी छात्र जुड़े हुए हैं। इसके अलावा समाजिक संस्था विश्वधारंभ के सदस्य भी गांव गांव जाकर प्रचार कर रहे हैं। लोरमी विकासखंड स्थित ग्राम फुलवारी (एफ) में होने वाले इस शिविर में दिव्यांगों को चश्मा, श्रवण यंत्र, कृत्रिम अंग, बैसाखी, श्वेत छड़ी, ब्रेल कीट, कैलीपर्स,शू एवं टेप रिकार्डर सहित ट्रायसायकल का वितरण ​किया जाएगा। कोरोना जांच व मास्क व सैनिटाइजर का वितरण भी किया जाएगा। सेवक राम साहू स्मृति व स्वास्थ्य विभाग मुंगेली के सहयोग से इसे निश्शुल्क आयोजित किया जा रहा है। शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन भी शिरकत करेंगे। यहां उन्हें ना केवल स्वास्थ्य जांच होगा बल्कि दिव्यांगो एवं वृद्धजनों के लिए चश्मा , श्रवण यंत्र , कृत्रिम अंग, बैसाखी, श्वेत छड़ी,ब्रेल कीट,कैलीपर्स,शू एवं टेप रिकार्डर, ट्रायसायकल एवं अन्य सहायक उपकरण प्रदान किया जाएगा। पात्र व्यक्तियों को चिकित्सा परामर्श के बाद इसे दिया जाएगा। बता दें कि पहले चरण में आंख का परीक्षण, कान-गला का परीक्षण, हड्डी रोग से संबंधित परामर्श, दांत का परीक्षण , ब्लडप्रेशर एवं शुगर का जांच, कोरोना जांच एवं टीकाकरण, सिर दर्द, सर्दी- बुखार इत्यादि का जांच शिविर होगा। हालांकी बता दें कि शिविर में पहुंचने वाले दिव्यांग एवं वृद्धजनों को कृत्रिम अंग, बैसाखी, ट्रायसाइकिल एवं अन्य साधन के लिए डॉ (चिकित्सक प्रमाण पत्र), वार्षिक आमदनी प्रमाण पत्र, फोटो ( चिकित्सक द्वारा जारी अभिप्रमाणित),निशक्तजन के प्रमाण पत्र की छायाप्रति ( जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी ) किया जाएगा। शिविर सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक बिलासा पब्लिक स्कूल ग्राउंड फुलवारी (एफ) में होगा। दो साल के भीतर यह पहला मौका होगा जब इस क्षेत्र वृहद स्तर पर शिविर आयोजित किया जा रहा है। Phulwari health camp..///..alumni-of-central-university-will-gather-in-phulwari-health-camp-333798
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^