वसुंधरा और सतीश पूनिया में चल रहे मनमुटाव के बीच 5 दिसंबर को जयपुर पहुंच रहे अमित शाह
03-Dec-2021 08:28 PM 6445
जयपुर । केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह 5 दिसंबर को जयपुर पहुंच रहे हैं। अपने इस दौरे के दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधियों को संबोधित कर राज्य के पार्टी नेतृत्व से बातचीत करने वाले है। माना जा रहा है कि शाह के कार्यक्रम में पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों से लेकर सांसद विधायक स्तर के नेता शामिल होने वाले है। इस लेकर भाजपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं। भले ही शाह के आगमन को लेकर भाजपा काफी उत्साहित दिखाई दे रही हो, लेकिन अंदरखाने में यह चल रहा है कि राज्य इकाई में नेताओं के बीच बढ़ती कड़वाहट के मद्देनजर शाह का यह दौरा बेहद अहम साबित हो सकता है। शाह का यह दौरा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और राज्य इकाई के कई नेताओं में बड़े मतभेद के बाद अपने आप में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भले ही पार्टी शाह के स्वागत की तैयारियों में जुटी हुई है। लेकिन आलाकमान राज्य में चल रहे टकराव और गुटबाजी से चिंतित दिखाई दे रहा है। राजनीतिक विश्लेषक भी मानते हैं कि जिस तरीके से पार्टी में इस वक्त मतभेद चल रहे हैं, उससे भाजपा को राज्य में बड़ा नुकसान हो सकता है। हालिया उपचुनाव में भी मतभेद के कारण भाजपा का प्रदर्शन खराब रहा। राज्य में एक ओर जहां वसुंधरा राजे समर्थकों ने 'पूनिया भगाओ भाजपा बचाओ' का नारा दिया था, वहीं पुनिया समर्थकों ने 'हमारा सीएम कैसा हो सतीश पूनिया जैसा हो' नारा दिया था।इसके बाद वसुंधरा और सतीश पूनिया में चल रहे मनमुटाव और टकराव की खबरें आम हो गई है। माना जा रहा है कि अपने दौरे के दौरान शाह रोड शो भी करने वाले, जिस लेकर भाजपा अपने स्तर पर तैयारियों में जुट गई है।हवाई अड्डे से लेकर जीएसीसी तक 18 जगह पर शाह स्वागत होगा। इस दौरान शाह को राजस्थान के विभिन्न नृत्य और कला दिखाया जाएगा। पूरे रास्ते यानी कि 9 किलोमीटर से ज्यादा के इस रूट पर शाह पर फूलों की बरसात की जाएगी। शाह के स्वागत में 40 हजार से ज्यादा लोगों के जुटने की उम्मीद है। इसके लिए भाजपा की ओर से स्वागत पॉइंट और रूट पॉइंट दोनों तैयार कर लिया गया है। शाह के स्वागत की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यालय में बैठक हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शामिल हुए। अमित शाह के इस यात्रा को भव्य बनाने के लिए भाजपा की ओर से खूब मेहनत हो रही है। Amit Shah..///..amit-shah-reaching-jaipur-on-december-5-amidst-the-ongoing-tussle-between-vasundhara-and-satish-poonia-331919
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^