शुरू होगी आर्यन और इमली की लव स्टोरी टीवी
15-Dec-2021 02:05 PM 21329
सीरियल इमली (Imlie) की कहानी इस अंदाज में करवट ले रही है कि अब दर्शकों को हर एक एपिसोड का बेसब्री से इंतजार रहता है। आर्यन की एंट्री के बाद से ही इमली (Sumbul Touqeer Khan) की दुनिया पूरी तरह से बदल चुकी है। इस सीरियल के करेंट ट्रैक में इमली और आदित्य (Gashmeer Mahajani) के टूट रहे रिश्ते पर फोकस किया जा रहा है। इस सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया है कि जल्द ही आदित्य और मालिनी की शादी होने वाली है। इस शादी को कवर करने के लिए आर्यन के भास्टर टाइम्स को कुल 2 करोड़ रुपये मिले हैं। ऐसे में आर्यन इमली को इस शादी को कवर करने के लिए कहेगा। इस धमाकेदार ट्रैक के बीच मेकर्स ने सुंबुल तौकीर खान स्टारर इस सीरियल का नया प्रोमो रिलीज कर दिया है। शुरू होगी इमली-आर्यन की लव स्टोरी सामने आए प्रोमो में दिखाया गया है कि इमली और आर्यन की नोक झोंक जल्द ही प्यार में बदलने वाली है। इमली आर्यन को गलत इंसान समझेगी, लेकिन धीरे-धीरे उसे समझ में आएगा कि आखिर वो इतना उखड़ा-उखड़ा सा क्यों रहता है? आदित्य और मालिनी की शादी के ट्रैक के बाद ही इस सीरियल की कहानी इमली और आर्यन के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमने लगेगी। टॉप 3 में शामिल हुआ शो पिछले कुछ समय से सीरियल उडारियां के चलते इमली को टीआरपी की टॉप 3 लिस्ट में जगह नहीं मिल पा रही थी। इस हफ्ते इस शो को टॉप 3 पोजीशन में एंट्री मिल चुकी है। बीते महीने ही सुंबुल तौकीर खान स्टारर इस सीरियल को एक साल पूरे हुए हैं। सुंबुल के अलावा इस सीरियल में गश्मीर महाजनी, मयूरी देशमुख और फहमान खान अहम रोल में नजर आते हैं। Aryan Tamarind..///..aryan-and-tamarinds-love-story-tv-will-start-334203
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^