15-Nov-2022 11:14 PM
7039
रतलाम, 15 नवंबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के रतलाम-इंदौर राजमार्ग पर आज शाम सड़क किनारे काम कर रहे मजदूरों को एक बेकाबू कार ने कुचल दिया, जिससे चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि करीब एक दर्जन मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रतलाम-इंदौर हाइवे पर जमुनिया फन्टे के नजदीक एक पुल पर मजदूर रैलिंग लगाने का काम कर रहे थे। शाम को इन्दौर से रतलाम की ओर बेहद तेज गति से आ रही एक कार का चालक कार पर से नियंत्रण खो बैठा और कार ने सडक किनारे काम कर रहे मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान छोटू (23), टीटू (20), विकास कश्यप (19) और हरिओम सभी निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुयी है।
कार की चपेट में आने से करीब एक दर्जन श्रमिक गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। बिलपांक पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए कार को जब्त कर लिया है और कार चालक को राउण्ड अप लिया है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी तथा विधायक ग्र्रामीण दिलीप मकवाना आदि जिला चिकित्सालय पहुंचे और उन्होंने घायलों के उपचार की जानकारी ली।...////...