भारत ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में जीते 10 पदक
31-Mar-2025 04:40 PM 5555
अम्मान 31 मार्च (संवाददाता) एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में भारतीय पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, तीन रजत और छह कांस्य पदक सहित कुल 10 पदक जीते। जॉर्डन के अम्मान में चैंपियनशिप के अंतिम दिन रविवार को फ्री स्टाइल कुश्ती के पांच भार वर्गों में मुकाबलों में दो भारतीय पहलवान उदित (61 किग्रा) और दीपक पुनिया (92 किग्रा) फाइनल में पहुंचे। दो अन्य मुकुल दहिया (86 किग्रा) और दिनेश (125 किग्रा) ने कांस्य पदक के लिए प्रतिस्पर्धा की। 92 किग्रा के फाइनल मुकाबले में दो बार के एशियन चैंपियन ईरान के अमीर हुसैन फिरोजपुर के खिलाफ तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर दीपक पूनिया 10-0 से हार गए। चैंपियनशिप में दीपक पूनिया का पांचवां पदक था। उन्होंने तीन रजत, दो कांस्य सहित कुल पदक जीते हैं। पूनिया के पिछले सभी पदक 86 किग्रा वर्ग में आए थे। फाइनल में पहुंचने से पहले दीपक पूनिया ने मुश्किल क्वार्टरफाइनल मुकाबले में किर्गिस्तान के बेकजात राखिमोव को 12-7 से हराया था। इसके बाद जापान के ताकाशी इशिगुरो को 8-1 के खिलाफ आसान जीत दर्ज की। वहीं एक अन्य मुकाबले में भारतीय पहलवान उदित को 61 किग्रा के फाइनल में जापानी पहलवान सुदा ताकारा से 6-4 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। उदित ने किर्गिस्तान के बेकबोलोट मिर्जानजर उलु को 9-6 और चीन के वानहाओ जोउ को 2-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। भारतीय पहवालन दिनेश जो कि 125 किग्रा के सेमीफाइनल में मंगोलिया के मुंखतुर लखगवागेरेल से हार गए थे। उन्होंने अपने मौके का पूरा फायदा उठाया और तुर्कमेनिस्तान के जियामुहम्मत सपारोव को 14-12 के स्कोर से हराकर कांस्य पदक हासिल किया। भारत ने रविवार को इस चैंपियनशिप में तीन पदक जीते।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^