बोमन ईरानी ने स्पाइरल बाउंड के पांच साल पूरे होने का जश्न मनाया
03-Apr-2025 06:46 PM 3464
मुंबई, 03 अप्रैल (संवाददाता) बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता और निर्देशक बोमन ईरानी ने स्पाइरल बाउंड के पांच साल पूरे होने का जश्न मनाया है।बोमन ईरानी द्वारा शुरू किया गया स्पाइरल बाउंड एक पटकथा लेखन नेटवर्क है, जो लॉकडाउन के दौरान शुरू हुआ था और अब महत्वाकांक्षी कहानीकारों और पटकथा लेखकों के लिए एक आश्रय स्थल बन गया है। देश भर से ऑनलाइन सत्रों के माध्यम से कई पटकथा लेखक नियमित रूप से भाग लेते हैं। 'स्पाइरल बाउंड' प्रशंसित फिल्म निर्माताओं और सिनेमा जगत की हस्तियों द्वारा आयोजित कार्यशालाओं के माध्यम से इच्छुक लेखकों को मदद करता है।अभिनेता और निर्देशक बोमन ईरानी स्पाइरल बाउंड के पांच साल पूरे होने पर एक खास उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं। इस यात्रा पर विचार करते हुए, बोमन ने अपने विचार साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने खुलासा किया कि स्पाइरल बाउंड की शुरुआत उन उत्सुक लेखकों को सलाह देने और मार्गदर्शन करने के तरीके के रूप में हुई थी जो दिशा और विकास की तलाश में थे। आज, हम न केवल पांच साल, बल्कि लेखकों, अभिनेताओं, छायाकारों, डिजाइनरों, संपादकों और कई अन्य लोगों की अविश्वसनीय यात्रा का जश्न मना रहे हैं, जो लगातार हमारे साथ जुड़े रहे, सीखा और इस स्थान को वह बनाने में योगदान दिया जो यह है।बोमन ने कहा, हम सीखने की इच्छा के अलावा कुछ नहीं मांगते हैं, और बदले में, हमने सहयोग, रचनात्मकता और आपसी सम्मान पर आधारित एक समुदाय बनाया है। इस खूबसूरत यात्रा का हिस्सा बनने के लिए आप सभी को बधाई।बोमन ईरानी ने सोशल मीडिया पर लिखा,@स्पाइरल बाउंड पर कहानियों, विकास के पांच साल का जश्न मनाते हुए - आगे और भी कई अध्याय हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^