30-Nov-2021 04:10 PM
21704
गाजियाबाद |पति ने पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर देह व्यापार करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, अश्लीलता व धमकी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
गाजियाबाद के कविनगर में महिला द्वारा प्रेमी से अश्लील वीडियो कॉल करने और उसके सामने 13 वर्षीय बेटी को भी निर्वस्त्र करने का मामला सामने आया है। पत्नी पर शक के चलते पति ने घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए तो उनमें पत्नी का कारनामा कैद हो गया। बेटी से पूछने पर उसने भी मां की करतूत बताई तो पति ने कविनगर थाने में तहरीर दी।
पति ने पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर देह व्यापार करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, अश्लीलता व धमकी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। कविनगर में रहने वाले युवक का कहना है कि उनकी पत्नी के दुर्गापुरी शाहदरा निवासी कैब चालक अमित उर्फ अनुज से संबंध हैं। जब वह घर पर नहीं होते, तब अमित उनकी पत्नी से मिलने आता है। अमित उनकी पत्नी से देह व्यापार भी कराता है, जिसके चलते तमाम लोगों का उनके घर पर आना-जाना रहता है।
मां के प्रेमी ने बेटी से की अश्लीलता
बेटे व पड़ोसी ने उन्हें पत्नी के कारनामों के बारे में बताया तो उन्हें शक हुआ। जिसके चलते उन्होंने घर में चोरी-छिपे सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। कुछ दिन रुककर कैमरों की फुटेज चेक की गई तो पत्नी प्रेमी अमित के साथ अश्लील वीडियो कॉल करते हुए कैद मिली। युवक का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में उनकी 13 वर्षीय बेटी भी र्निवस्त्र दिखी। पूछने पर बेटी ने बताया कि उनकी गैरमौजूदगी में कैब चालक अंकल मम्मी से मिलने आते हैं। अंकल के सामने मां ने ही उसके कपड़े उतरवाए थे। जिसके बाद अंकल ने उसे गलत तरीके से छूते हुए अश्लीलता की थी। मां ने इसका जरा विरोध भी नहीं किया।
तेरी पत्नी मेरी हो चुकी है, उसे भूल जा
पीड़ित का कहना है कि उन्होंने विरोध किया तो पत्नी के प्रेमी अमित ने मैसेंजर पर उन्हें कॉल करके हत्या और झूठे मामले में जेल भिजवाने की धमकी दी। अमित ने कहा कि उनकी पत्नी से उसके लंबे समय से संबंध हैं। उनकी पत्नी अब उसकी हो चुकी है, लिहाजा अपनी पत्नी को भूल जा। युवक का आरोप है कि जब उन्होंने पत्नी के मायके वालों से शिकायत की तो उन्होंने भी उन्हें जेल भिजवाने की धमकी दी। इतना ही नहीं, हत्या कराने की धमकी देते हुए पत्नी 25 अक्तूबर को घर से चली गई।
बेटी के बयान दर्ज
पीड़ित ने सुबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज देते हुए कविनगर थाने में तहरीर दी थी। साथ ही बेटी ने भी बयान दिए हैं। उसी आधार पर महिला व उसके प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
crime..///..case-came-to-light-of-woman-making-obscene-video-call-from-boyfriend-331219