फाफामऊ मर्डर केस में 11 के खिलाफ केस दर्ज, 17 को हिरासत में लिया, इंस्पेक्टर-सिपाही सस्पेंड
27-Nov-2021 10:30 AM 32878
प्रयागराज । फाफामऊ में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने सामूहिक हत्याकांड मामले में हत्या, दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस 17 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उधर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोट से मौत की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही दुष्कर्म की आशंका को देखते हुए मां-बेटी की स्लाइड भी सुरक्षित की गई है। हत्याकांड के बाद मृतक के भाई ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस में मामले में डीआईजी ने फाफामऊ इंस्पेक्टर राम केवल पटेल और सिपाही सुशील सिंह को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही विभागीय जांच भी बैठा दी गई है। उल्लेखनीय है कि हत्याकांड के बाद मृतक के भाई ने आरोप लगाया था कि मोहल्ले के कुछ परिवार जमीन विवाद में पहले भी घर में घुसकर मारपीट कर चुके थे। जिसके बाद 2019 और 2021 में एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज हुआ था। जिसे वापस लेने का दवाब आरोपी की तरफ से बनाया जा रहा था। मामले में पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। suspended..///..case-registered-against-11-in-phaphamu-murder-case-17-detained-inspector-soldier-suspended-330626
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^