एसडीएम एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर संवेदनशीलता को परखेंःजिला निर्वाचन अधिकारी
13-Dec-2021 11:15 AM 21348
अलीगढ़ । जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने निर्वाचन कार्य को अपनी छुटटी से कहीं अधिक महत्व देते हुये द्वितीय शनिवार के सार्वजनिक अवकाश में वल्नरेबिल बूथ का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्म ही पूजा है सिद्वॉत पर जनपद के अधिकारियों को संदेश दिया कि पहले कर्म पूजा, फिर काम दूजा। शनिवार को अपने निरीक्षण पर निकलीं जिला निर्वाचन सेल्वा कुमारी जे. ने विधान सभा -74 के ग्राम नगला देवी में बूथ का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वल्नरेबिल बूथों पर जिला एवं पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है। जनपद में आसन्न विधान सभा चुनाव पूर्णत निष्पक्ष एवं शॉतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जोरों के साथ तैयारियॉ शुरू का दी गयीं हैं। पिछले चुनावों को ध्यान में रखते हुये किसी प्रकार के विवाद वाले ग्रामां में सघनता के साथ परीक्षण कराया जा रहा है। सभी एसडीएम एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह स्वयं भ्रमण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने सभी एसडीएम एवं सीओ को निर्देशित किया कि वह क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों को निर्भीक एवं बिना किसी लोभ-लालच में आकर मतदान करने के लिये प्रेरित एवं जागरूक करें। ..///..check-the-sensitivity-by-visiting-the-sdm-and-police-jurisdictional-area-district-election-officer-333672
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^