छह संसदीय क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान जारी
20-Apr-2024 12:00 AM 3750

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने कहा है कि मध्यप्रदेश लोकसभा निर्वाचन-2024 के प्रथम चरण में प्रदेश के छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जायेगा। श्री राजन ने बताया कि सभी छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक 63.25 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र क्र.-11 सीधी में 51.24 प्रतिशत, क्र.-12 शहडोल में 59.91 प्रतिशत, क्र.-13 जबलपुर में 56.74 प्रतिशत, क्र.-14 मंडला में 68.31 प्रतिशत, क्र.-15 बालाघाट में 71.08 प्रतिशत एवं क्र.-16 छिंदवाड़ा में 73.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। श्री राजन ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है।

© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^