16-Dec-2021 11:11 AM
19095
बिलासपुर। निवेशकों की रकम लेकर फरार जीएन गोल्ड के डायरेक्टर को कोटा पुलिस ने महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से गिरफ्तार किया है। मामले में दो आरोपित डायरेक्टर पहले ही पकड़ लिए गए थे। प्रदेश के अलग-अलग थानों में गोल्ड के डायरेक्टरों के खिलाफ 16 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। एसपी पास्र्ल माथुर ने बताया कि कोटा थाने में जीएन गोल्ड के डायरेक्टरों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। इसी मामले में पुलिस ने पहले ही दो आरोपित सतनाम सिंह रंधावा और नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। इधर एक और डायरेक्टर खेमेंद्र बोपचे(36) निवासी बिरसी, पोस्ट आमगांव जिला गोंदिया महाराष्ट्र फरार था। इस पर कोटा पुलिस की टीम बनाकर आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए रवाना की गई। टीम ने गांव में दबिश देकर खेमेंद्र को गिरफ्तार कर लियायह भी पढ़ें जीएन गोल्ड के डायरेक्टरों ने जिले में कोटा, तोरवा, बिल्हा, रतनपुर, तखतपुर, सरकंडा, मस्तूरी और बिल्हा क्षेत्र में निवेशकों को छह साल में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर निवेश कराया था। निवेशकों की रकम लौटाने से पहले ही कंपनी के डायरेक्टर फरार हो गए। मामले में जिले के निवेशकों ने सात थानों में जुर्म दर्ज कराया। इसके अलावा प्रदेश के धमतरी, कोरबा, सूरजपुर, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा में भी नौ मामले दर्ज हैं।यह भी पढ़ें टीम में ये रहे शामिल एसपी पास्र्ल माथुर ने धोखाधड़ी के मामले में कोटा पुलिस और साइबर सेल की टीम बनाकर आरोपित को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। टीम में साइबर सेल के निरीक्षक कलीम खान, एएसआइ ओंकार प्रसाद बंजारे, आरक्षक अखिलेश पारकर, मुकेश वर्मा, नवीन एक्का शामिल रहे।
arrest..///..director-of-absconding-gn-gold-company-arrested-with-investors-money-334406