एलएंडटी को मिला अब तक का सबसे बड़ा अपतटीय हाइड्रोकार्बन ऑर्डर
26-Mar-2025 02:02 PM 5994
मुंबई, 26 मार्च (संवाददाता) बुनियादी ढांचा, विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (एलएंडटी) के अपने हाइड्रोकार्बन व्यवसाय में एक ऐतिहासिक उपलब्धि के तहत उसे दुनिया की अग्रणी एलएनजी कंपनी कतरएनर्जी एलएनजी से नॉर्थ फील्ड प्रोडक्शन सस्टेनेबिलिटी ऑफशोर कम्प्रेशन प्रोजेक्ट (एनएफपीएस कॉम्प 4) के लिए अल्ट्रा मेगा ऑफशोर अनुबंध मिला है। कंपनी ने बुधवार को बताया कि दुनिया की अग्रणी एलएनजी कंपनी कतरएनर्जी एलएनजी ने एलएंडटी एनर्जी हाइड्रोकार्बन (एलटीईएच) को नॉर्थ फील्ड प्रोडक्शन सस्टेनेबिलिटी ऑफशोर कम्प्रेशन प्रोजेक्ट (एनएफपीएस कॉम्प 4) के लिए अल्ट्रा मेगा ऑफशोर अनुबंध सौंपा है। यह अनुबंध एलएंडटी के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा एकल ऑर्डर है, जो कंपनी की वैश्विक ऊर्जा क्षेत्र में बढ़ती ताकत को रेखांकित करता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^