26-Mar-2025 11:20 PM
6524
चंडीगढ़ 26 मार्च (संवाददाता) पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा कि आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 2025-26 के बजट में राज्य के लोगों से किए गए सभी वादों से मुकरने और किसानों, महिलाओं, नौजवानों , व्यापार, सरकारी कर्मचारियों और समान के कमजोर वर्गों के साथ भेदभाव करके उन्हें धोखा दिया है।
श्री बादल ने कहा, “बजट में पूंजीगत व्यय के लिए कोई धन नहीं है,मदद के लिए केवल 10 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए जा रहे हैं, जबकि राज्य का कर्ज बढ़कर 4.17 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा, जिसमें अकेले आप पार्टी के कार्यकाल के दौरान 1.54 लाख करोड़ रुपये का कर्ज हो गया है। इसका मतलब यह है कि विकास के लिए कोई धनराशि नहीं है।...////...