छात्रावासों में शत-प्रतिशत प्रवेश सुनिनिश्चत करें-शर्मा
08-Dec-2021 12:30 PM 4699
जयपुर । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों में रिक्त सीटों पर आवेदन के लिए तिथि बढाकर 15 दिसम्बर की गई है ताकि अधिक से अधिक विद्याार्थियों को आवेदन का अवसर मिल सके। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने इसके लिए जिलाधिकारियों को शत-प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। डॉ. शर्मा ने अम्बेडकर भवन स्थित निदेशालय में राज्य स्तरीय मासिक वीडियो कॉन्फ्रेन्स समीक्षा बैठक के दौरान विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि विभागीय छात्रावासों की क्षमता 37541 है। जिसमें अभी कुछ सीटें रिक्त हैं अत: जिन जिलों में छात्रावासों की स्वीकृृत क्षमता से कम आवेदन प्राप्त हुए हैं वहां, छात्रावास अधीक्षक, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी एवं जिलाधिकारी स्थानीय स्तर पर प्रयास कर विद्यार्थियों से आवेदन भरवाएं ताकि शत-प्रतिशत सीटों पर प्रवेश हो सके। छात्रावासों में इन्टरनेट कनेक्शन हेतु 10 हजार रूपये प्रति छात्रावास तथा खेलकूद सामग्री हेतु 25000 रूपये प्रति छात्रावास की राशि आवंटित की जा चुकी है। अत: 31 दिसम्बर तक इन्टरनेट कनेक्शन और खेलकूद सामग्री क्रय कराना सुनिश्चित करावें। साथ ही वृृद्धाश्रम के लिए भी आवश्यक मनोरंजन सामग्री क्रय करने के निर्देश दिए।उन्होंने निर्देश दिए कि उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है अत: सभी पात्र विद्यार्थियों को तत्काल विभाग के पोर्टल पर आवेदन करवाना है। विभाग द्वारा 88 लाख पेंशनर का भौतिक सत्यापन का कार्य भी चल रहा है जिसमें संबंधित पेंशनर को ई-मित्र केंद्र पर जाकर बायोमेट्रिक के माध्यम से अपना फिजिकल वेरिफिकेशन करवाना है इस कार्य को भी 31 दिसंबर तक पूर्ण करवाना है अन्यथा उन्हें पेंशन जारी रखने में कठिनाई आएगी। hostel..///..ensure-100-admission-in-hostels-sharma-332696
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^