एयर एंबुलेंस सभी जरूरतमंद को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी: यादव
26-Mar-2025 10:24 PM 4401
मुरैना, 26 मार्च (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि एयर एंबुलेस सुविधा यह सभी जरुरतमंद को नि:शुल्क उपलब्ध करायी जायेगी। डॉ यादव ने आज यहां एसएएफ ग्राउण्ड में आयोजित रोटरी राहत वृहद स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। साथ ही ओपीडी के सभी काउंटरों का भ्रमण कर चिकित्सकों एवं रोटेरियन के सदस्यों से मुलाकात की गई। उन्होंने कहा कि इस तरह के बड़े आयोजनों की महत्ता इसलिये भी बढ़ जाती है, क्योंकि इन आयोजनों में मानवता का विचार निहित रहता है। कोई भी व्यक्ति अस्पताल में अपनी खुशी से नहीं आता है, परन्तु यदि उसे वहां व्यवस्थित रूप से इलाज मिल जाये तो डॉक्टर उसके लिये भगवान का रूप बन जाते है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^