09-Dec-2021 11:55 AM
20878
टेलीविजन होस्ट और एक्टर निक जोनस इस समय बेहद मुश्किल समय का सामना कर रहे हैं। उनके सबसे छोटे बेटे जेन का निधन हो गया। उनके बेटे की उम्र महज पांच महीने थी। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने टॉक शो में दी। उन्होंने दर्शकों इस दुखद घटना के बारे में बताते हुए कहा, इस आखिरी हफ्ते में अपने सबसे छोटे बेटे को खो दिया। उसे Hydrocephalus (एक तरह का ब्रेन ट्यूमर)नाम की बीमारी थी। कैनन ने आगे कहा, यह मेरे लिए बेहद ही कठिन समय है। अपने बेटे के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, वो सिर्फ पांच महीने का था।
एक्टर निक कैनन और मॉडल एलिसा स्कॉट के छह बच्चों में जेन सबसे छोटा बेटा था। कैनन ने बेटे से जुड़ी यादें साझा करते हुए कहा, हमने पिछला वीकेंड अपने कैलिफोर्निया में अपने बेटे के साथ बिताया। हमने साथ में सन सेट और सनराइज देखा, मुझे नहीं पता कि मैं आज उसे कैसे संभालने जा रहा था। उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने परिवार से संवेदनाएं रखना चाहता हूं। कैनन ने भावुक होते हुए कहा, मैंने अपने बेबी को आखिरी बार गले लगाया। दर्शकों को बेटे की बीमारी के बारे में बताते हुए कहा, कि उनके बेटे को यह समस्या तब शुरू हुई जब वो लगभग दो महीने का था। जब उसकी मां एलिसा स्कॉट ने देखा कि जेन का सिर बड़ा हो रहा है तो उन्हें लगा कि शायद उसे साइनेस की बीमारी है।
Nick Cannon..///..famous-actor-nick-cannons-five-month-old-son-jane-dies-of-brain-tumor-332945