08-Nov-2021 01:00 PM
20277
Ramayan Circuit Express Train: अयोध्या कैंट पहुंची ट्रेन से 132 श्रद्धालुओं को बस के द्वारा अयोध्या धाम ले जाया गया, जहां वे रामलला हनुमानगढ़ी व अन्य मंदिरों का दर्शन पूजन कर रहे हैं. अयोध्या समेत कई स्थानों के श्रद्धालुओं को दर्शन करवाया जाएगा. यह ट्रेन 17 दिनों की यात्रा में 7500 किमी की दूरी तय करेगी. 17 दिनों की यात्रा में अयोध्या, सीतामढ़ी और चित्रकूट सहित कई प्रमुख स्थानों पर जाएगी. यात्रा का पहला पड़ाव अयोध्या है, जहां श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, श्रीहनुमान मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे.
दिल्ली के सफदरगंज से चली रामायण सर्किट एक्सप्रेस ट्रेन (Ramayan Circuit Express) सोमवार को अयोध्या (Ayodhya) पहुंच गई. अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का भी गुणगान किया. श्रद्धालुओं ने कहा कि सरकार श्रद्धालुओं को तीर्थ स्थलों का दर्शन पूजन करवा रही है यह बहुत ही सुखद बात है. श्रीराम के हर नगर के दर्शन करने के लिए दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से पहली 'रामायण सर्किट ट्रेन'अयोध्या पहुंची, जहां पर रेलवे व आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने फूलों से भव्य स्वागत किया। हालांकि इस मौके पर बीजेपी के जनप्रतिनिधि नदारद रहे.
अयोध्या कैंट पहुंची ट्रेन से 132 श्रद्धालुओं को बस के द्वारा अयोध्या धाम ले जाया गया, जहां वे रामलला हनुमानगढ़ी व अन्य मंदिरों का दर्शन पूजन कर रहे हैं. अयोध्या समेत कई स्थानों के श्रद्धालुओं को दर्शन करवाया जाएगा. यह ट्रेन 17 दिनों की यात्रा में 7500 किमी की दूरी तय करेगी. 17 दिनों की यात्रा में अयोध्या, सीतामढ़ी और चित्रकूट सहित कई प्रमुख स्थानों पर जाएगी. यात्रा का पहला पड़ाव अयोध्या है, जहां श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, श्रीहनुमान मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे.
ramayana express..///..first-ramayana-express-train-reached-ayodhya-carrying-ram-devotees-326963