एक जनवरी 2022 से चलेगा नि:शुल्क औषधी वितरण अभियान-गर्ग
04-Dec-2021 02:15 PM 5878
जयपुर । आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने आयुर्वेद विभाग एवं राष्ट्रीय आयुष मिशन, राजस्थान स्टेट आयुष सोसायटी, जयपुर से संबंधित प्रकरणों की प्रताप नगर स्थित आयुष भवन में समीक्षा बैठक में अधिकारीयों को इस संबंध में निर्देश देते हुए कहा है कि निरोगी राजस्थान के संकल्प को पूरा करने हेतु बच्चों व महिलाओं के लिए आयुर्वेद विभाग एक जनवरी 2022 से नि:शुल्क औषधी वितरण अभियान चलाएगा। उन्होंने निरोगी राजस्थान के संकल्प को पूरा करने के लिए राजस्थान के विभिन्न माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में छात्राओं को एनिमिया, कुपोषण जैसी बीमारियों से मुक्त करने के लिए अभियान चलाकर औषधियों के वितरण करने संबंधी निर्देश प्रदान किये, साथ ही आयुष की उपचारात्मक एवं रोग प्रतिरोधक महत्ता को देखते हुए गांव-गांव, ढ़ाणी-ढ़ाणी में आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी औषधालयों के माध्यम से भी महिलाओं व बच्चों को विशेष ध्यान में रखकर नि:शुल्क औषधियों के वितरण करने संबंधी अभियान चलाने का निर्देश प्रदान किया। इसके लिए उन्होंने निरोगी राजस्थान के तहत बजट में पृथक से प्रावधान करने हेतु आदेशित किया।डॉ. गर्ग ने बैठक में राज्य सरकार की विभिन्न बजट घोषणाओं एवं जनघोषणा पत्र की विभागीय प्रगति पर विस्तृत चर्चा की इस संदर्भ में बजट में घोषित किये गये 6 योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय के लिये दिसम्बर 2021 तक भूमि चिन्हित कर शिलान्यास करवाने हेतु एवं योग व प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय, होम्योपैथी महाविद्यालय में इसी सत्र से प्रवेश प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया। राजस्थान में आयुष पर्यटन को बढ़ावा देने के उददेश्य से नाथद्वारा एवं अन्य चिन्हित स्थानों पर पीपीपी मोड पर मेडिट्यूरिज्म सेन्टर्स शीघ्र प्रारंभ करने हेतु कार्य योजना बनाकर शीघ्र प्रारम्भ करने, बजट वर्ष 2021-22 में घोषित 58 ब्लॉक मुख्यालयों पर आयुष चिकित्सालयों को शीघ्र कियाशील करने एवं 500 आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर्स विकसित करने संबंधी निर्देश प्रदान किये। ..///..free-drug-distribution-campaign-garg-will-run-from-january-1-2022-331916
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^