सिंबा नागपाल के बाद बेघर हुए जय भानुशाली
25-Nov-2021 01:41 PM 16710
टीवी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) इन दिनों अलग अलग वजहों को लेकर चर्चा में बना हुआ है। एक ओर जहां कुछ नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स घर के अंदर जाने के लिए तैयार हैं तो वहीं दूसरी ओर एलिमिनेशन्स ने भी फैन्स को हैरान कर रखा है। इसके साथ ही सलमान खान (Salman Khan) भी कंटेस्टेंट्स के साथ रूबरू होते रहते हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि सिंबा नागपाल (Simba Nagpal) के बाद अब जय भानुशाली (Jay Bhanushali) भी शो से बाहर हो गए हैं। बेघर हुए जय भानुशाली! 'द खबरी', बिग बॉस के ढेर सारे अपडेट्स सोशल मीडिया पर शेयर करता है। इस बीच द खबरी ने जय भानुशाली को लेकर एक ट्वीट किया है। द खबरी के ट्वीट के मुताबिक जय भानुशाली, बिग बॉस 15 से बाहर हो गए हैं। हालांकि अपने ट्वीट में उन्होंने ये भी लिखा है कि इसके कंफर्मेशन का इंतजार बाकी है। फैन्स के रिएक्शन इस ट्वीट के बाद से ही ट्विटर पर #BiggBoss 15 और #JayBhanushali ट्रेंड कर रहा है। न सिर्फ जय भानुशाली के फैन्स बिग बॉस को ट्रेंड कर रहे हैं तो वहीं सिंबा के फैन्स को भी उनका सपोर्ट मिल रहा है। वहीं सिंबा, प्रतीक, करण कुंद्रा और उमर रियाज को भी लेकर फैन्स अपनी अपनी बात रख रहे हैं। Jai Bhanushali Bigg Boss..///..jai-bhanushali-became-homeless-after-simba-nagpal-330318
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^