09-Mar-2025 08:36 PM
9588
जौनपुर, 09 मार्च (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने कहा है कि आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए जल्द ही जिले के थानों की सीमाएं भी अवैध हो जाएगी और जगह-जगह 110 बूथ बनाए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ रविवार को यूनीवार्ता से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में पुलसिंग को और बेहतर बनाने के लिए यह व्यवस्था पहली बार की जा रही है, अभी तक थानों की सीमाओं पर किसी वारदात के बाद पुलिस को सबसे बड़ी चुनौती सीमा सील को लेकर होती है, ऐसे में सीसीटीवी व बैरियर के अलावा अन्य जरूरी संसाधन उपलब्ध होने से पुलिस की सक्रियता और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था के बाद भविष्य में न सिर्फ बेहतर परिणाम सामने आएंगे, बल्कि अपराध करने के बाद अपराधी बच नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रमुख स्थानों व चौराहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने के साथ ही बैरियर भी लगाए जाएंगे।
डॉक्टर कौस्तुभ ने कहा कि चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चौराहों पर लगाए जाने वाले पब्लिक एड्रेस सिस्टम से पुलिस अधीक्षक लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रमुख पर्वों पर सीधे जनता से संवाद कर सकेंगे, इसके साथ ही 110 बूथ पर पुलिस की मौजूदगी के साथ ही बुनियादी सभी संसाधन मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि डायल 112 व कोबरा को भी ग्रस्त पर जाने के लिए उनके रूट में भी फेरबदल किया जाएगा। जिले में होली और रमजान पर्व को देखते हुए उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो।...////...