शादी समारोह में खाने की बात पर रिश्तेदारों में झगड़ा, दूल्हे का पिता हुआ बेहोश
29-Nov-2021 03:45 PM 31567
कोटा। राजस्थान के कोटा जिले के सुल्तानपुर थाना इलाके में आयोजित एक शादी समारोह के खाने की बात को लेकर रिश्तेदारों में झगड़ा हो गया। खाने की बात के साथ ही पुरानी रंजिश को लेकर मामा और भांजे में बहस हो गई। उसके बाद यह बहस मारपीट में बदल गई। भांजे ने अपने मामा (दूल्हे के पिता) को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। भांजे के साथ अन्य लोगों ने लात घूसों से उनकी जमकर धुनाई कर दी। अचानक हुई घटना से शादी समारोह में जबर्दस्त अफरातफरी मच गई। मारपीट ने दूल्हे का पिता बेहोश हो गया। उसे इलाज के लिए कोटा लाया गया है। तबीयत ठीक होने के बाद दूल्हे के पिता ने एक महिला समेत 7 लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दी है। शादी में हुये इस हुड़दंग के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना के बाद वर वधू पक्ष की खुशियां काफूर हो गई और वहां आये लोग जल्दी-जल्दी काम निपटाकर वहां निकल लिये। सुल्तानपुर थाना एएसआई नंदलाल सैनी ने बताया की घटना देर रात की है। पीड़ित जुल्फिकार नौताड़ा मालियान का निवासी है। 26 नवंबर को उसके बेटे इमरान की शादी का समारोह था। समारोह में दुल्हन पक्ष की ओर से भी रिश्तेदार आए हुये थे। रात 11 बजे विदाई कार्यक्रम के दौरान खाने और पुरानी रंजिश को लेकर रिश्तेदारों में बहस हो गई थी। उसके बाद आफताफ, इम्तियाज अली, नजर अली, फरदीन, इजहार अली, बाबू खां और अफरोज बाई ने उसके साथ लात घूसों से मारपीट की और गला तक दबा दिया। पीड़ित ने इस मामले में थानें मे रिपोर्ट दी है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने मारपीट के दौरान उसकी जेब मे रखे 1 लाख 90 हजार रुपये भी चुरा लिये। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जोधपुर जिले में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। वहां शादी में दो गुट भिड़ गये थे। इनमें एक गुट को लीड कर रहा व्यक्ति हिस्ट्रीशीटर था। वहां शादी समारोह में दोनों गुटों के भिड़ने के बाद एक दूसरे को मारने के लिये खूब गाड़ियां दौड़ाई गई। इससे वहां अफरातफरी मच गई थी। इस हुड़दंग में कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। wedding ceremony..///..jutam-paijar-the-grooms-father-fainted-on-the-matter-of-eating-at-the-wedding-ceremony-331037
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^