23-Mar-2025 07:01 PM
4392
नई दिल्ली 23 मार्च (संवाददाता) खुदरा कारोबारियों का संगठन कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने दिल्ली के लिए एक दूरदर्शी और समावेशी बजट की उम्मीद जताई है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित दिल्ली’ विजन को साकार करने में मील का पत्थर साबित हो।
कैट का मानना है कि ऐसा बजट न केवल दिल्लीवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा, बल्कि राष्ट्रीय राजधानी में बुनियादी ढांचे, व्यापार और आर्थिक अवसरों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने कहा, “दिल्ली में आर्थिक और आधारभूत विकास के लिए एक आदर्श शहर बनने की असीम संभावनाएं हैं। हम चाहते हैं कि बजट में नागरिक सुविधाओं का विस्तार, आधुनिक बाजारों का निर्माण, उन्नत लॉजिस्टिक्स और व्यापार के डिजिटलीकरण पर जोर दिया जाए। ये कदम दिल्ली को वैश्विक व्यापारिक केंद्र के रूप में स्थापित करने में अहम साबित होंगे।...////...