करीना कपूर नहीं कंगना रनोट ही बनेंगी सीता
14-Sep-2021 03:26 PM 19224
आखिरकार कंगना रनोट ही देवी सीता के रोल में नजर आएंगी। 'सीता-एक अवतार' टाइटल फिल्म को डायरेक्ट करने जा रहे अलौकिक देसाई ने इस खबर की पुष्टि सोशल मीडिया के जरिये की है। पद्मश्री, 4 बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं कंगना के साथ अलौकिक ने एक फोटो भी शेयर किया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से करीना कपूर के सीता बनने और उसके लिए करीना के 12 करोड़ की डिमांड करने की खबरें सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। यह फिल्म पौराणिक कथाओं को देखने का नजरिया बदल देगी अलौकिक ने लिखा -सीता आरम्भ, ब्रह्मांड उन लोगों की मदद करता है जो विश्वास के साथ समर्पण करते हैं। मृगतृष्णा क्या थी, अब स्पष्ट है। एक पवित्र चरित्र का सपना जो कभी नहीं खोजा गया वह अब एक वास्तविकता है। मैं सीता एक अवतार में सीता के रूप में कंगना को बोर्ड पर लाने के लिए उत्साहित हूं। यह पवित्र यात्रा हमारी पौराणिक कथाओं को देखने के तरीके को बदल देगी। कंगना हर भारतीय महिला की भावना और सार का प्रतीक SSS स्टूडियो की प्रोड्यूसर सलोनी शर्मा ने कहा, "एक महिला के तौर पर मैं हमारे इस मैग्नम ऑपस में 'एक अवतार सीता' में कंगना के आने की ख़ुशी को बयान नहीं कर सकती। कंगना एक वास्तविक भारतीय महिला की भावना और सार का प्रतीक हैं - निडर, चुनौतीपूर्ण और साहसी... अब समय आ गया है कि हम हर तरह से समानता का जश्न मनाएं।" यह बॉलीवुड दिवा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे पसंदीदा और बिजी एक्ट्रेसेस में से एक है। इस आगामी फिल्म के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद ने पहले ही कहा था कि 'सीता' की भूमिका निभाने के लिए उनकी पसंद कोई और नहीं बल्कि कंगना ही हैं। Sita..///..kangana-ranaut-will-become-sita-not-kareena-kapoor-317170
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^