पूजा में टूटा लड्डू गोपाल का हाथ, अस्पताल लाया पुजारी- डॉक्टर ने की पट्टी
21-Nov-2021 01:00 PM 1667
आगरा। एक भक्त की ऐसी भक्ति देखने को मिली कि आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी, आगरा के जिला अस्पताल में आस्था से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। दरअसल, एक पुजारी सुबह-सुबह लड्डू गोपाल जी की मूर्ति को लेकर जिला अस्पताल में पहुंचा और वहां डॉक्टरों को इस मूर्ति का इलाज करने को कहा। मंदिर का पुजारी रोज सबसे पहले लड्डू गोपाल को स्नान कराते है इस दौरान लड्डू गोपाल का विग्रह उसके हाथ से गिर गया और हाथ टूट गया। इससे वह बेहद दुखी हो गया। पुजारी रोता हुआ जिला अस्पताल पहुंचा और भगवान के हाथ को जोड़ने के लिए डाक्टरों से आग्रह करने लगा। पुजारी लड्डू गोपाल को गोद में लेकर जिला अस्पताल में काफी समय तक रोता रहा। लड्डू गोपाल को अस्पताल में भर्ती कराने की जिद पर अड़ा रहा। जब इस बात का पता प्रमुख अधीक्षक को लगा तो उन्होंने पट्टी कराई। वहीं जैसे ही इस बात की जानकारी अस्पताल में फैली तो देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ पुजारी के साथ उस लड्डू गोपाल जी को देखने के लिए आतुर होने लगी। वहीं इस मामले में अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट का कहना था कि जब यह जानकारी हुई तो संगठन के लोग वहां पहुंचे। पुजारी से बातचीत की और फिर लड्डू गोपाल के हाथ पैरों में प्लास्टर किया और इसके बाद पुजारी को लड्डू गोपाल के साथ फिर घर भेज दिया। Laddu Gopal..///..laddu-gopals-hand-was-broken-in-worship-the-priest-brought-to-the-hospital-the-doctor-bandaged-329502
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^