गोपालगंज में वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
07-Dec-2021 04:28 PM 37166
गोपालगंज। में अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को खुली चुनौती दी है। बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार की सुबह वकील की दिनदहाड़े बीच सड़क पर गोली मार कर हत्या कर दी है। मर्डर की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। खबर के मुताबिक जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के पोखर भिंडा गांव के समीप मंगलवार को करीब 11 बजे हाईवे पर बाइक सवार अपराधियों ने बाइक सवार अधिवक्ता को गोली मार दी। घटना के बाद जख्मी अधिवक्ता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि कुचायकोट बाजार निवासी अधिवक्ता राजेश पांडे अपने एक सहयोगी के साथ बाइक पर सवार होकर सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस के लिए जा रहे थे। अभी बाइक सवार अधिवक्ता पोखर भिंडा गांव के समीप हाईवे पर पहुंचे ही थे कि पहले से घात से लगाए बाइक सवार तीन अपराधियों ने वकील पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने के वजह से वकील घायल हो गए। इधर बाइक सवार वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। घायल वकील को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान वकील राजेश पांडेय की मौत हो गई। मौत की खबर मिलने के बाद घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है। अधिवक्ता की मौत के बाद साथी अधिवक्ताओं ने सदर अस्पताल में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिक का कहना है कि हर एंगल से जांच की जा रही है। हत्या के पीछे की वजह क्या है इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस का यह भी दावा है कि मर्डर के इस केस को जल्द से जल्द सोल्व कर लिया जाएगा और शीघ्र ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। crime..///..lawyer-shot-dead-in-broad-daylight-in-gopalganj-332607
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^