06-Mar-2025 08:27 PM
6992
नयी दिल्ली, 06 मार्च (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में 21 से 27 मार्च तक चलने वाली आठवीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप भारत की ओलंपिक तैयारी के लिए महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगी।
विश्व मुक्केबाजी और भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के प्रतियोगिता दिशानिर्देशों के तहत उत्तर प्रदेश मुक्केबाजी संघ के सहयोग से आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप में देश भर से करीब 300 शीर्ष महिला मुक्केबाज हिस्सा लेंगी। इस प्रतियोगिता में 01 जनवरी 1984 से 31 दिसंबर 2005 के बीच जन्मे मुक्केबाज प्रतिभाग ले सकते हैं मैच तीन राउंड के प्रारूप का पालन होगा। प्रत्येक राउंड तीन मिनट का होगा और एक मिनट का आराम अंतराल दिया जायेगा। इसमें 100 से अधिक कोच, सहायक कर्मचारी तथा 60 तकनीकी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
इस प्रतियोगिता में प्रत्येक राज्य अधिकतम 10 मुक्केबाजों को मैदान में उतार सकता है। नंबरों के आधार पर प्रवेश की अंतिम तिथि 10 मार्च है। प्रतियोगिता के लिए अंतिम नाम की पुष्टि 15 मार्च तक पूरी होगी। चैंपियनशिप के लिए आधिकारिक तौर पर 20 मार्च से प्रतिभागियों का आगमन शुरू होगी, उसके बाद ड्रॉ और तकनीकी बैठक होगी। शुरुआती मुकाबले 21 से 24 मार्च तक होंगे, 25 मार्च को क्वार्टर फाइनल, 26 मार्च को सेमीफाइनल और 27 मार्च को ग्रैंड फिनाले होगा।...////...