प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम एक गांव मॉडल गांव बनाएं: एकता सिंह
11-Dec-2021 10:00 AM 9276
देवा, बाराबंकी । मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने गुरुवार को विकासखंड देवा के मॉडल गांव पवैयाबाद का निरीक्षण किया। उनके साथ जिले के समस्त बीडीओ और एडीओ पंचायत ने भी पंचायत के कार्यों को देखा।सीडीओ ने मॉडल गांव के कॉमन सर्विस सेंटर, मिनी सचिवालय, ओपन जिम, लाइब्रेरी, प्राथमिक स्कूल में बने भोजन शेड सहित अन्य कार्यों को देखा। मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने जिले के समस्त बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा की अपने ब्लॉक में भी कम से कम एक गांव को पवैयाबाद की तरह मॉडल गांव बनाएं। सीडीओ ने गांव में लगे सीसी कैमरे, ढकी नालियां, कंपोस्ट पिट आदि को भी देखा। मिनी सचिवालय में बैठक में उन्होने कहा कि गांव को विकसित करने के लिए अन्य जरूरत की चीजों का भी निर्माण कराया जाए।उन्होंने हर ब्लॉक में पवैयाबाद की तरह से गांव विकसित करने की बात कही।पवैयाबाद के विकास कार्यों के लिए एडीओ पंचायत मोहम्मद सलीम और पूर्व प्रधान अवधेश वर्मा तथा सचिव दिनेश कुशवाहा की सराहना भी की। डीपीआरओ रणविजय सिंह, इक्ष्वाकु मौर्य, बीडीओ राम आसरे वर्मा, पूजा पांडे, डॉ.संस्कृता मिश्रा,एडीओ मोहम्मद सलीम, राजेन्द्र प्रसाद, प्रधान ज्योत्स्ना मौर्या, सचिव दिनेश कुशवाहा सहित काफी लोग मौजूद रहे। Ekta Singh..///..make-at-least-one-village-model-village-in-each-block-ekta-singh-333226
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^