प्रेस क्लब गृह निर्माण समिति की आमसभा में पास हुए कई प्रस्ताव
12-Dec-2021 04:15 PM 11574
बिलासपुर । बिलासपुर प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति की वार्षिक आम सभा शुक्रवार को प्रेस क्लब गृह निर्माण परिसर बिरकोना के फेस वन में संपन्न हुई। कोरोना कॉल के कारण लंबित प्रस्तावों को इस आम सभा में चर्चा के बाद अनुमोदन किया गया। निर्धारित समय पर आम सभा शुरू हुई। समिति के तमाम सदस्यों की मौजूदगी में समिति के अध्यक्ष इरशाद अली ने बीते वर्षो के तमाम कार्यों को सदस्यों के समक्ष रखा। सांसद मद से बनाई गई सड़क, विधायक मद से बनाया जा रहा सामुदायिक भवन, महापौर के सहयोग से बिछाई जा रही पाइप लाइन की जानकारी देने के साथ ही कॉलोनी में खंभे और जाली से किया गया सुरक्षा घेरा, स्ट्रीट लाइट, बिजली, पानी, सड़क सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं को पूरा करने के प्रयास की जानकारी दी। अध्यक्ष ने साथियों को बताया की मुख्यमंत्री के प्रयास से मिलने वाले 5 एकड़ भूमि को भी जाली और खंभे से घेर कर सुरक्षित कर लिया गया है। भविष्य में जब भी जमीन का आवंटन प्राप्त होगा तब बाकी सदस्यों को भी जमीन मुहैया करा दी जाएगी। इस काम में कई तरह से आने वाली अड़चनों की भी जानकारी सदस्यों को दी गई, जिसमें साथियों ने एक मत से जमीन का आबंटन प्राप्त करने खुद का भी सहयोग देने का भरोसा दिलाया। सन 2017 से अब तक किए गए अन्य छोटे छोटे कार्यों की भी जानकारी सभी साथियों को दी गई। अध्यक्ष और संचालक मंडल द्वारा किए गए तमाम कार्यों के लिए मौजूद सदस्यों ने एकजुटता के साथ ताली बजाकर आभार जताया। और किए जा रहे सभी नए व पुराने कार्यों का अनुमोदन कर दिया। समिति के सदस्यों ने संचालक मंडल को इसी तरह आगे और भी कार्य करते रहने की सलाह दी है। पत्रकारों की मांग पर प्रेस क्लब कॉलोनी मोड़ पर एक भव्य गेट बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। फेस वन और फेस टू में जो भी आवश्यक काम किए जा रहे है उन पर भी सभी ने अपनी सहमति जताई है। अध्यक्ष और संचालक मंडल द्वारा रखे गए तमाम कार्य और प्रस्तावों को एकमत से पास करने के बाद पत्रकारों ने कॉलोनी में किए जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन भी किया। जिन्हें भूमि प्राप्त हो गई है उन्होंने यहां उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं को देख जल्दी मकान बनाए जाने का मन बना लिया। सुरक्षा घेरा,स्ट्रीट लाइट, पेयजल की सुविधा, सड़क की सुविधा, सहित अन्य व्यवस्थाएं देखकर वे सभी खुश नजर आए। इस दौरान संचालक मंडल के अलावा प्रबंधक के कार्यों की भी प्रशंसा की गई। इस दौरान उपाध्यक्ष संजीव पांडे, संचालक मंडल के सदस्य शशिकांत कोंहेर, कमलेश शर्मा, यासीन अंसारी, दिलीप यादव, विनोद सिंह ठाकुर, साखन दरवे,उमेश मौर्य सहित समिति के तमाम सदस्य आमसभा में मौजूद रहे। ..///..many-proposals-passed-in-the-general-meeting-of-the-press-club-house-building-committee-1-333609
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^