राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में पांच लाख से ज्यादा वोटर चुनेंगे अपना नेता
06-Oct-2021 02:19 PM 19182
राजस्थान | में प्रतापगढ़ जिले की धरियावद और उदयपुर जिले की बल्लभनगर विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में पांच लाख से ज्यादा मतदाता अपने नेता का चुनाव करेंगे। खास बात ये है कि इन पांच लाख मतदाताओं में महिला वोटर की संख्या भी ढाई लाख से ज्यादा है जो लोकतंत्र के लिए अच्छा माना जाता है। हालांकि, यहां ये सवाल भी खड़ा होता है कि यदि वोटर के पास वोटर आईडी नहीं है तो वह मतदान कर पाएगा या नहीं? इस सवाल का जवाब भारत निर्वाचन आयोग ने दिया है, यदि किसी मतदाता के पास यह नहीं है तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है। आयोग ने वोटर आईडी के अलावा अन्य 11 वैकल्पिक दस्तावेजों को दिखाने की भी छूट दी है। मतदान दिवस पर मतदाता द्वारा फोटो पहचान पत्र ना लाने की स्थिति में 11 अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर भी मतदान किया जा सकेगा। भारत निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में उपचुनाव होने वाले सभी राज्यों को निर्देश जारी किए हैं। ये दस्तावेज दिखाकर भी कर सकते हैं मतदान मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदान दिवस के दिन ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, वे आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड बैंको डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, राज्य केन्द्र सरकार के लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदो, विधायको/ विधान परिषद् सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र दिखाकर मतदान कर सकते हैं। गौरतलब है कि दोनों विधानसभा सीटों के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 2 नवंबर को करवाई जाएगी। दोनों विधानसभाओं में कुल 5 लाख 9 हजार 871 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, इनमें 2 लाख 57 हजार 155 पुरुष और 2 लाख 52 हजार 716 महिला मतदाता हैं। election..///..more-than-five-lakh-voters-will-choose-their-leader-in-the-rajasthan-assembly-by-election-321703
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^