न झुके हैं, ना झुकेंगे, लोकतंत्र बचाने के लिए लड़ेंगे-डोटासरा
24-Mar-2023 10:53 PM 11047
जयपुर, 24 मार्च। (संवाददाता) कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने के निर्णय के विरूद्ध राजस्थान की राजधानी जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस के लोगों ने राजभवन का घेराव करते हुए शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन किया। जयपुर के सिविल लाईन्स फाटक पर किए गए इस प्रदर्शन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, राज्य मंत्रिमण्डल के सदस्य, विधायक, विधायक प्रत्याशी, निगम/बोर्ड के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा जनप्रतिनिधि के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए। इस अवसर पर श्री डोटासरा ने अपने संबोधन में कहा कि श्री राहुल गाँधी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त करना लोकतंत्र के इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज होगा। उन्होंने कहा कि आजादी के पश्चात् इस तरह लोकतंत्र विरोधी कार्य पहली बार मोदी सरकार के शासन में हुआ है। उन्होंने कहा कि श्री राहुल गाँधी उस कांग्रेस पार्टी के नेता है जिसके महान नेताओं ने बड़ी से बड़ी कुर्बानियाँ देकर ना सिर्फ देश को आजाद कराया बल्कि देश में लोकतंत्र को कायम रखा। उन्होंने कहा कि श्री राहुल गाँधी देश के लिए जीवन का बलिदान देने वाली पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गाँधी के पोते तथा देश की एकता एवं अखण्डता के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के पुत्र है जो मोदी सरकार की दमनकारी नीतियों के समक्ष कभी नहीं झुकेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की फासीवादी दमनकारी नीतियों का विरोध सदन एवं सडक़ पर किया जाकर मोदी सरकार को सबक सिखाने का कार्य कांग्रेस पार्टी करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता श्री राहुल गाँधी के समर्थन में संघर्ष करेगा तथा मोदी सरकार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए जेल कम पड़ जाएंगे। श्री डोटासरा ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि श्री राहुल गाँधी द्वारा सत्य के लिए लड़ी जा रही लड़ाई में शामिल होने के लिए कमर कस ले तथा किसी भी विषम परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा को कांग्रेस के कार्यकर्ता ना सिर्फ सबक सिखाएंगे। उन्होंने कहा कि श्री राहुल गाँधी को सत्य बोलने से कोई नहीं रोक सकता, कांग्रेस कार्यकर्ता श्री राहुल गाँधी के नेतृत्व में आम जनता के अधिकारों के लिए केन्द्र की फासीवादी मोदी सरकार के विरूद्ध संघर्ष जारी रखेंगे तथा 2024 में मोदी सरकार को केन्द्र की सत्ता से दूर करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर श्री रंधावा ने कहा कि श्री राहुल गाँधी की सत्य की लड़ाई में कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता राहुल गाँधी बनकर केन्द्र की मोदी सरकार से टकराएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को तो अंगे्रज भी नहीं डरा सके भाजपा की केन्द्र सरकार भी कांग्रेस नेताओं की आवाज को नहीं दबा सकेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता देश और प्रदेश को बचाने के लिए भाजपा जैसी फासीवादी ताकतों से लडऩे में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कांग्रेसजनों से आह्वान करते हुए कहा कि देश को बचाने के लिए केन्द्र की सत्ता से फासीवादी मोदी सरकार को हटाना जरूरी है, इसलिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ता आने वाले लम्बे संघर्ष के लिए तैयार हो जाएं तथा संकल्प लें कि जब तक केन्द्र से मोदी सरकार का सफाया ना हो जाएं चैन से नहीं बैठेंगे। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदर्शन में राज्य के मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, मंत्री डॉ. महेश जोशी, श्री गोविन्द राम मेघवाल, श्री प्रताप सिंह खाचरियावास, शकुन्तला रावत, रामलाल जाट एवं अशोक चांदना , सरकारी उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान, एआईसीसी के गुजरात प्रभारी एवं विधायक डॉ. रघु शर्मा, सचिव कुलदीप इन्दौरा, विधायक नरेन्द्र बुडानिया, कृष्णा पूनियां, रोहित बोहरा, आलोक बेनीवाल, गंगा देवी, गोपाल मीणा, सुरेश मोदी, चेतन डूडी, अमीन कागजी, बाबूलाल नागर, पूर्व सांसद डॉ. कर्णसिंह यादव, नमोनारायण मीणा, प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ, सचिव ललित तूनवाल, रामसिंह कस्वां सहित कई नेता मौजूद थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^