नेशनल स्तर का एथलिट कर बैठा अपराध
14-Dec-2021 05:05 PM 32112
उदयपुर। शहर पुलिस ने नेशनल स्तर के एक एथलिट को एक विवाहिता को उसके अश्लील फोटो वायरल कर धमकाने के मामले में जोधपुर से गिरफ्तार किया है। जिसे अदालत के निर्देश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उदयपुर शहर की गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने जोधपुर से मदेरणा कॉलोनी निवासी शिव प्रकाश पुत्र श्यामसुंदर चौधरी को गिरफ्तार किया है। जिस पर आरोप है कि उसने उदयपुर की एक युवती को ब्लैकमेल किया। उदयपुर की युवती से पहले उसकी अच्छी दोस्ती थी और एक-दूसरे के निकट आ गए थे। पूर्व में दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। युवती के परिजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह कर दी थी। दोस्ती के दौरान आरोपी युवक ने अपनी मित्र उसने युवती के अश्लील फोटो खींच लिए। शादी के बाद उसने युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और पैसों की मांग करने लगा। उसके इंकार करने पर उसने युवती के पति को उसके अश्लील फोटो भेज दिए। मामला दर्ज कराए जाने के बाद उदयपुर से गोवर्धनविलास थाना पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जोधपुर पहुंची थी। जहां उसके मदेरणा कॉलोनी स्थित पैतृक मकान में होने की जानकारी मिली। उदयपुर पुलिस ने जैसे ही उसके घर में दबिश दी तो वह अपने घर की दस फीट की दीवार फांदकर भाग निकला। पुलिस ने उसका ढाई किलोमीटर तक पीछा किया लेकिन वह उनकी पकड़ में नहीं आया। बाद में पुलिस ने एक बाइक चालक से मदद ली तब जाकर उसे दबोचा जा सका। बताया गया कि आरोपी युवक शिव प्रकाश जाट राष्ट्रीय स्तर का धावक है और अपनी तेज दौड़ के चलते पुलिस उसका पीछा दौड़कर नहीं कर पाई। आरोपी को अदालत में पेश किए जाने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में जांच अधिकारी चेलसिंह का कहना है कि आरोपी के मोबाइल को बरामद कर लिया गया है। जिसे जांच के लिए आईटी सैल को भेजा गया है। crime..///..national-level-athlete-doing-crime-334047
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^