यूपी में पोस्टर जंग, सीएम योगी का विकास का गन्ना तो दूसरी ओर अखिलेश का जिन्ना कैक्टस
01-Dec-2021 10:45 AM 5126
लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अब राजनीतिक दलों के बीच वाकयुद्ध के साथ एक-दूसरे पर जमकर वार-पलटवार शुरू हो गया हैं। इन सबके बीच भाजपा ने ट्विटर पर पोस्टर के जरिए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। अपनी पोस्टर के जरिए पार्टी ने अखिलेश यादव और योगी सरकार के बीच की तुलना की है। इस पोस्टर में अखिलेश यादव के कटीले कैक्टस की तुलना में सीएम योगी आदित्यनाथ के विकास का गन्ना दिखाया गया है। यह पोस्टर कार्टून के रूप में पेश किया गया है। पोस्टर के एक हिस्से में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को दिखाया गया है जो कैक्टस को पानी दे रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिखाया गया है जो गन्ने के पौधे को पानी दे रहे हैं। अखिलेश यादव का कैक्टस सिर्फ समस्याओं और विभेदकारी नीतियों से पटा हुआ है तो वही योगी के गन्ने के पौधे में विकास की परियोजनाएं लगे पड़े हैं। अखिलेश यादव के कैक्टस का नाम जिन्ना रखा गया है जबकि योगी आदित्यनाथ के पौधे को गन्ने का नाम दिया गया है। इस पोस्टर में जहां अखिलेश के जिन्ना वाले कैक्टस में गुंडागर्दी, धर्मांतरण, परिवारवाद, भ्रष्टाचार, हिंदू घृणा, तुष्टीकरण, जिहाद और दंगा को रखा गया है तो वही योगी के गन्ने में डिफेंस कॉरिडोर, एयरपोर्ट राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी, मेडिकल पार्क, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, फिल्म सिटी, सबका साथ और सबका विकास को रखा गया है। कुल मिलाकर देखें तो इस पोस्टर के जरिए भाजपा अखिलेश यादव पर जबरदस्त तरीके से पलटवार करते हुए दिखाई दे रही है और यह भी बताने की कोशिश कर रही है कि योगी सरकार में किस तरीके से विकास की परियोजनाएं तेज रफ्तार से चल रही है। यूपी - विधानसभा चुनाव - 2022..///..poster-war-in-up-cm-yogis-sugarcane-for-development-and-akhileshs-jinnah-cactus-on-the-other-hand-331298
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^