21-Nov-2021 12:45 PM
32731
गोरखपुर । मेट्रोपोलिटन सिटी और लाइट मेट्रो चलाने में कम आबादी मामले को पिपराइच नगरपालिका और गोरखपुर से सटे चार विकास खंडों को गोरखपुर नगर निगम में शामिल करने के प्रस्ताव को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के माध्यम से मंजूरी दे दी। गोरखपुर में लाइट मेट्रो तीन बोगियों वाली दौड़ाने की तैयारी शुरु कर दी हैं। राइट्स व लखनऊ रेल मेट्रो कॉरपोरेशन ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) का अनुमोदन कर शासन को भेज दिया है।
राज्य सरकार के बजट में गोरखपुर और वाराणसी में मेट्रो के लिए 100 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। गोरखपुर मेट्रो के प्रस्ताव को केंद्र से भी हरी झंडी मिल जाएगी। शहर में 4589 करोड़ रुपए की लागत से तीन बोगियों (कार) वाली मेट्रो दौड़ेगी। इसके लिए दो रूट तय किए गए। राज्य सरकार गोरखपुर में लाइट मेट्रो चलाना चाहती है, लेकिन इसके लिए शहर को मेट्रोपोलिटन घोषित करना जरूरी होता है। अभी तक आबादी कम होने के कारण यह शहर उस दायरे में नहीं आ पा रहा था। देश के भीतर लाइट और नियो मेट्रो को दौड़ाने पर केंद्रीय बजट के बाद अब यूपी सरकार के बजट में भी फंड आवंटित होने से गोरखपुर में मेट्रो दौड़ाने के काम में तेजी आने की उम्मीद जगी हैं। पहला रूट 15.14 किमी लंबा होगा, जो श्यामनगर (बरगदवां के पास) से मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय तक का होगा। इस पर 14 स्टेशन होंगे। दूसरा रूट गुलरिहा से शुरू होकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज, असुरन चौक, धर्मशाला, गोलघर, कचहरी चौराहा होते हुए नौसड़ तक जाएगा। यह 12.70 किमी लंबा रूट है, जिस पर 12 स्टेशन होंगे।
metro..///..preparations-started-for-running-light-metro-329501