ईयरफोन लगा ट्रैक पर खेल रहे थे पबजी, ट्रेन से दो युवक कटे
21-Nov-2021 12:15 PM 2637
मथुरा । सुबह टहलने निकले दो युवक मोबाइल में पबजी खेलते समय ट्रेन की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर मौत हो गई। वह ईयर फोन लगाए थे, जबकि एक मोबाइल में पबजी भी पुलिस को चलता हुआ मिला। जानकारी के मुताबिक लक्ष्मीनगर के समीप सीएनजी पेट्रोल पंप के पीछे रेलवे लाइन पर सुबह करीब छह बजे दो युवकों के शव रेल ट्रैक पर मिले। इनकी पहचान कपिल (18) व गौरव कुमार (18) के रूप में हुई। दोनों जमुना पार थाना क्षेत्र के कालिंदी कुंज के निवासी थे। बताया जाता है कि सुबह पांच बजे दोनों टहलने निकले थे। ईयर फोन लगाकर दोनों मोबाइल में पब जी गेम खेल रहे थे। इसी दौरान दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। एक का मोबाइल टूट गया था, जबकि दूसरे के मोबाइल में पब जी चलता हुआ मिला। दोनों किस ट्रेन की चपेट में आए अभी ये पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया कि ईयर फोन लगा होने और मोबाइल में पब जी चलता मिलने से माना जा रहा है कि दोनों गेम खेल रहे थे, तभी ट्रेन की चपेट में आ गए। युवकों की मौत की सूचना स्वजनों को दी गई है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। Pubg..///..pubg-was-playing-on-the-track-with-earphones-two-youths-were-cut-off-from-the-train-329498
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^