राखी सावंत ने शो में किया पति रितेश का स्वागत
28-Nov-2021 05:30 PM 14705
एक्ट्रेस राखी सावंत अपने पति रितेश के साथ बिग बॉस 15 के घर में एंटर कर चुकी हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर 'बिग बॉस 15' का नया प्रोमो शेयर किया गया, जिसमें राखी, माधुरी दीक्षित के फेमस सॉन्ग 'मेरा पिया घर आया' में थिरकते हुए दिख रही हैं और फिर वो घर में रितेश का स्वागत करती है। राखी और उनके पति के साथ एक्ट्रेस रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी भी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में नजर आएंगी। बता दें यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर चैनल ने शो का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, "क्या आखिर बिग बॉस में हो रही है राखी सावंत के पति की एंट्री? जानने के लिए देखें 'बिग बॉस 15'।" प्रोमो वीडियो में राखी कैमरे की तरफ देखती हुए कहती हैं, "बार बार आप लोगो ने मुझे झूठा कहा, कि मेरी शादी नहीं हुई। मैंने कहा था ना की मेरे पति रितेश आएंगे यहां पर। तो मैं आ गई हूं, रितेश को लेकर।" Rakhi Sawant..///..rakhi-sawant-welcomes-husband-ritesh-to-the-show-330862
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^