सीआईएसएफ ने खिताब, और गढ़वाल ने जीता दिल
24-Mar-2025 09:31 PM 6888
नयी दिल्ली 24 मार्च (संवाददाता) दिल्ली प्रीमियर लीग थ्री का खिताब एक मैच शेष रहते अपने नाम कर चुकी सी आई एस एफ प्रोन्टैक्टर्स को अंतिम खानापूर्ति मुकाबले गढ़वाल हीरोज एफसी ने 1- 0 से पीट कर ना सिर्फ दूसरा स्थान अर्जित किया बल्कि एक दिन पहले खोई प्रतिष्ठा को फिर से अर्जित भी किया। गढ़वाल के लिए विजयी गोल मनभाकुपार मालगियांग ने किया। पुलिस खेलों की विजेता सी आईएस एफ का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम में सैकड़ों पुलिस के जवान मौजूद थे लेकिन सी आई एस एफ अपने प्रशसकों की कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई। शुरुआत धीमी रही लेकिन धीरे धीरे गढ़वाल ने मैच पर पकड़ बना ली। आक्रामक प्रदर्शन कर गढ़वाल ने प्रतिद्वन्दवी को हैरान परेशान किया लेकिन उसका गोल पर सही निशाना नहीं लगा पाए। मनभाकुपार मालगियांग, ईशान बोक, पियूष भंडारी और वंश वदान आसान मौकों का लाभ नहीं उठा पाए । लेकिन पाला बदलने के बाद भी गढ़वाल ने आक्रमाक रुख अपनाए रखा। अंततः गढ़वाल के लिए मनभाकुपार गोल करने में सफल रहा। उसके पैंतीस गज की दूरी से जमाए शॉट को सी आई एस एफ का गोलकीपर देखता रह गया। इस प्रकार खिताबी जीत के साथ गढ़वाल ने एक दिन पहले रॉयल रेंजर्स के हाथों खोई प्रतिष्ठा को फिर से अर्जित कर लिया। आज के मुकाबले में गढ़वाल ने चैंपियन जैसा प्रदर्शन किया लेकिन पुलिस खेलों की विजेता टीम खिताब जीतने के बावजूद दिल नहीं जीत पाई। तीसरे स्थान पर रॉयल रेंजर्स रही।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^