01-Apr-2025 01:48 PM
5885
मुंबई 01 अप्रैल (संवाददाता) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापक स्तर पर पारस्परिक टैरिफ लागू करने से घबराए निवेशकों की आईटी, टेक, फोकस्ड आईटी और रियल्टी समेत 20 समूहों में हुई भारी बिकवाली के दबाव में आज शेयर बाजार में भूचाल आ गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1225.08 अंक अर्थात 1.58 प्रतिशत का गोता लगाकर 77 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 76,189.84 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 304.25 अंक यानी 1.29 प्रतिशत की गिरावट लेकर 23,215.10 अंक पर आ गया।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 532.34 अंक लुढ़ककर 76,882.58 अंक पर खुला लेकिन लिवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 77,487.05 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, इसके बाद शुरू हुई बिकवाली से लगातार गिरता हुआ खबर लिखे जाने तक 76,180.97 अंक के निचले स्तर पर रहा।
इसी तरह निफ्टी भी 178 अंक टूटकर 23,341.10 अंक पर खुला और खबर लिखे जाने तक 23,565.15 अंक के उच्चतम जबकि 23,197.85 अंक के निचले स्तर पर रहा।...////...