तापसी पन्नू की दी हुई साड़ी ने बुजुर्ग जोड़े के लिए रचा अनमोल पल
03-Apr-2025 06:39 PM 3255
मुंबई, 03 अप्रैल (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की दी गयी एक साड़ी बुजुर्ग जोड़े के लिये अनमोल पल बन गयी।हाल ही में एक पत्रकार ने इंस्टाग्राम पर बताया कि कैसे तापसी की एक छोटी-सी अच्छाई एक बुजुर्ग कपल के लिए यादगार बन गई और उनसे उनका एक खास रिश्ता जुड़ गया।पत्रकार ने अपने पिता की एक दिल छू लेने वाली कहानी शेयर की, जो ब्रेन स्ट्रोक के बाद याददाश्त खो बैठे थे, यहां तक कि अपने परिवार के नाम भी भूल गए थे। लेकिन हैरानी की बात ये थी कि छह महीने बाद भी उनके दिमाग में एक नाम साफ़-साफ़ याद था और वह था तापसी पन्नू का नाम। जब वो धीरे-धीरे फिर से बोलना सीख रहे थे और रोज़ टहलने जाते थे, तो गली के आखिर में बने एक बंगले को मज़ाक में "तापसी पन्नू हाउस" कहने लगे। ज़िंदगी के इतने सारे नाम और बातें भूलने के बावजूद, उनका दिमाग तापसी का नाम थामे रहा, जो एक अनोखा और दिल को छू लेने वाला कनेक्शन बन गया।पत्रकार ने एक और खूबसूरत इत्तेफाक शेयर किया। हाल ही में जब उनके माता-पिता दिल्ली में कहीं बाहर गए, तो उनकी मां ने वो साड़ी पहनी जो उन्होंने किसी खास मौके के लिए संभालकर रखी थी, वही साड़ी जो तापसी ने अपने ब्रांड लॉन्च के दौरान पिछले साल गिफ्ट की थी। ये छोटी लेकिन दिल छू लेने वाली बात दिखाती है कि तापसी के एक छोटे से प्यार भरे इशारे ने इस कपल की ज़िंदगी में कितनी गहरी छाप छोड़ी, जो उनके लिए खुशी और यादों से भरा एक खास लम्हा बन गया।तापसी ने भी इस पोस्ट पर रिएक्ट किया और बताया कि ये लम्हा वो हमेशा संजोकर रखेंगी। उन्होंने कमेंट में लिखा, "थैंक यू, मुझे याद दिलाने के लिए कि एक एक्टर होने से ज्यादा मेरी जिम्मेदारी और भी बड़ी है। इस खूबसूरत कहानी को शेयर करने के लिए धन्यवाद, जो हमेशा मेरे लिए मोटिवेशन का हिस्सा बनी रहेगी। ये प्यार मैं ताउम्र संभालकर रखूंगी और इसे दिल के सबसे करीब रखूंगी। और हां, अपने पापा से कहिए कि तापसी उन्हें एक बड़ी सी झप्पी भेज रही है और जल्द ही उनसे मिलना चाहेगी।तापसी की अगली फिल्म 'गांधारी' जबरदस्त एक्शन-थ्रिलर है, जिसमें वो एक मां के किरदार में नजर आएंगी, जो अपने किडनैप हुए बच्चे को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। इस फिल्म की खास बात ये है कि तापसी ने अपने सारे स्टंट खुद किए हैं, जिससे उनका किरदार और भी दमदार और रियल लगेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^