10-Dec-2021 06:45 PM
16470
मुंबई । बिग बॉस 15 में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश हर समय एक टीम के तौर पर खेलते हैं और दोनों एक दूसरे का साथ देते हैं। दोनों बाकी घरवालों के भी खिलाफ हमेशा ग्रुप के तौर पर पेश आते हैं। लेकिन अब इस शो तेजस्वी प्रकाश का एक नया अवतार देखने को मिलेगा जो दर्शकों को हैरान कर देगा। दरअसल, शो में तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा को धोखा देने वाली हैं। तेजस्वी के ऐसा करने के बाद करण बुरी तरह निराश और दुखी नजर आते हैं।
ऐसा लगता है जैसे उन्हें विश्वास ही नहीं होता कि तेजस्वी प्रकाश ने उन्हें धोखा दिया है। आज के एपिसोड में हम देखेंगे कि बिग बॉस ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क की घोषणा करने वाले हैं। यह टास्क के वीआईपी कंटेस्टेंट के लिए है। इस टास्क को जीतने पर फिनाले में एंट्री होगी। हालांकि इस टास्क में पावर सभी नॉन-वीआईपी कंटेस्टेंट टास्क के साथ में होगा। इस वजह से सभी इस टास्क में अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे।सबसे पहले करण की मदद से टास्क का पहला राउंड तेजस्वी ने जीत लिया है। पहला राउंड जीतने के बाद इनाम के तौर पर लाभ के लिए किसी एक को चुनने को कहा जाता है। इसके लिए उन्होंने करण कुंद्रा को छोड़ निशांत भट्ट को चुना। तेजस्वी के इस फैसले ने हर किसी को झटका दे दिया। करण भी ये देख अवाक रह जाते हैं और आने वाले एपिसोड में दोनों के बीच तगड़ी बहस भी देखने को मिलेगी। कुल मिलाकर आने वाले एपिसोड में काफी हंगामा देखने को मिला। बिग बॉस के घर में ‘टिकट टू फिनाले’ के दौरान वीआईपी कंटेस्टेंट्स के बीच टिकट को लेकर सभी एक दूसरे से झगड़ा करते हुए नजर आएंगे। देवोलीना-रश्मि से लेकर राखी सावंत और अभिजीत बिचुकले भी एक दूसरे से झगड़ा करेंगे।
अभिजीत बिचुकले राखी सावंत से कहते हैं कि उन्होंने रेंट पर पति लाया है जिसके बाद राखी उन्हें जमकर सुनाती हैं। कुल मिलाकर आने वाले एपिसोड्स में घर का इक्वेशन बदलता हुआ नजर आ सकता है। हालांकि, आने वाले एपिसोड को देखकर लोगों को काफी मजा आने वाला है। बता दें कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 में पहले दिन से ही सुर्खियों में रहते हैं। अपनी गेम के साथ-साथ दोनों की घर में चल रही लव स्टोरी भी लगातार खबरों में रहती है।
Tejashwi Prakash..///..tejashwi-prakash-will-get-a-new-avatar-in-bigg-boss-333227