04-Jul-2023 11:37 PM
9785
मुंगेर 04 जुलाई (संवाददाता) जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुंगेर से सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार बदले की भावना से बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कार्रवाई करा रही है।
श्री सिंह ने मंगलवार की शाम यहां उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि संसद में समान नागरिक संहिता पर विधेयक लाए जाने पर वह इसका पुरजोर विरोध करेंगें। उन्होंने श्री यादव के विरुद्ध सीबीआई की कार्रवाई पर कहा कि केंद्र सरकार के दबाव बनाने और बदले की भावना से श्री यादव पर कार्रवाई हो रही है।
जदयू अध्यक्ष ने कहा कि जिस मामले में श्री यादव पर कार्रवाई हो रही है उसमें सीबीआई पहले दो बार कह चुकी है कि उस मामले में कोई साक्ष्य नहीं है।
श्री सिंह ने कहा कि आज देश के सामने सबसे बड़ी समस्या महंगाई, बेरोजगारी और गिरती अर्थव्यवस्था है लेकिन इन विषयों पर चर्चा नहीं हो रही है। आज चर्चा हो रही है कि अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जबर्दस्त स्वागत किया गया और देश का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि देश का सम्मान देश की समस्याओं के निदान से बढ़ता है। यह देश सभी धर्मों का देश है और आपसी भाईचारा बनाकर रखना सभी का दायित्व है ।
इस मौके पर खानकाह रहमानी के सज्जादा नशीन और बिहार, ओडिशा एवं झारंखंड के अमीर ए-सरियत हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी ने कहा कि बिहार के मुंगेर जिले को भी केरला राज्य की तरह सौ प्रतिशत साक्षर बनया जा सकता है। उन्होंने इन्दौर की तरह साफ -सुथरा जिला बनाने का भी आह्वान किया।...////...