उदयपुर में क्षेत्रीय वन अधिकारी एवं वनरक्षक चार लाख इकसठ हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
18-Mar-2025 11:59 PM 10289
जयपुर 18 मार्च (संवाददाता) राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज उदयपुर (पश्चिम) वन मण्डल उदयपुर धीरेन्द्र सिंह एवं वनरक्षक अब्दुल रउफ को चार लाख 61 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । ब्यूरो के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि परिवादी ने एसीबी इन्टेलीजेन्स युनिट उदयपुर को 12 मार्च को शिकायत पेश की कि उसके स्वयं की फर्म द्वारा वन विभाग उदयपुर में कालामंगरा-सी व बोरमाल-सी क्षेत्र में मृदा कार्य एवं लवकुश वाटिका उदयपुर क्षेत्र में गार्ड चौकी व टिकिट विंडो का कार्यादेश होने पर परिवादी द्वारा इन अलग-अलग क्षेत्र में वर्तमान समय तक जितना काम हो चुका है उसका वन विभाग से भौतिक सत्यापन कराने के पश्चात् अलग-अलग राशि के बिल पेश किये गये थे जो लगभग 34 लाख 43 रुपए है। इन बिलों का भौतिक सत्यापन होने के बाद श्री धीरेन्द्र द्वारा इन बिलों को पारित करने की एवज में परिवादी से 10.60 प्रतिशत रिश्वत राशि कमीशन के रूप में डीएफओ मुकेश सेनी एवं सीसीएफ सेडूराम यादव के लिये तथा 12.40 प्रतिशत स्वयं धीरेन्द्र सिंह, रेन्जर एवं अधिनस्थ स्टाफ के लिये कमीशन के रूप में रिश्वत मांगी गई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^