यूनिक आईडी नम्बर बना मददगार,यात्री का सामान वापस मिला
20-Nov-2021 01:00 PM 1660
अलीगढ़ । यूनिक आईडी नम्बर एक बार फिर मददगार साबित हुआ, टैम्पू में छूटा यात्री का सामान वापस कराया गया। हिमांशु कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी कोटा मुरादनगर, हरिद्वार (उत्तराखण्ड) महर्षि इण्टर कॉलेज में उत्तर प्रदेश पुलिस की परीक्षा सम्बन्धी आवश्यक कार्य से आये थे। वापस लौटते समय कबरकुत्ता चौराहा पर उतरते समय अपना बैग टैम्पो से उतारना भूल गये। जिसमें 01 लैपटॉप, 05 बायोमैट्रिक डिवाइस, 05 वेबकेम डिवाइस, 02 पैनड्राइव थे । शिकायतकर्ता द्वारा टैम्पो पर अंकित यूनिक आईडी नम्बर 108 नोट किया गया था। जिसके बारे में थाना बन्नादेवी के माध्यम से इंटीग्रेटेड कमाण्ड एंड कन्ट्रॉल रूम को सूचना दी गई । एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जनपद में टैम्पो/ऑटो पर यूनिक आईडी नम्बर अंकित कराये गये थे। जिसकी सहायता से ऑटो/टैम्पो में घटित होने वाले अपराध या अन्य किसी भी सूचना हेतु आसानी से यूनिक नम्बर की सहायता से टैम्पो/ऑटो की पहचान हो सके । हिमांशु कुमार द्वारा टैम्पो का यूनिक आईडी नम्बर 108 नोट कर लिया था। जिसकी सहायता से इन्ट्रीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर टीम द्वारा आसानी से टैम्पो का नम्बर ट्रेस कर चालक टैम्पो चालक की पहचान की गयी । टैम्पो चालक आरिफ निवासी अर्राना खैर को बुलाकर सौरभ कुमार का बैग मय 01 लैपटॉप, 05 बायोमैट्रिक डिवाइस, 05 वेबकेम डिवाइस, 02 पैनड्राइव सहित सकुशल बरामद कर सुपुर्द किया गया । एसएसपी द्वारा ऑटो/टैम्पो पर जारी किये गये यूनिक आईडी नम्बर की आवेदक द्वारा भूरि- भूरि प्रशंसा की गयी एवं अपना खोया हुआ सामान वापस मिलने पर खुश होकर अलीगढ़ पुलिस को धन्यवाद दिया । Unique ID number..///..unique-id-number-became-helpful-passengers-luggage-got-back-329312
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^