02-Apr-2025 11:15 PM
1622
मुंबई, 2 अप्रैल (संवाददाता) भारतीय क्रिकेट टीम इस साल के अंत में अक्टूबर और नवंबर में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को 2025 के लिए भारतीय पुरुष टीम के घरेलू सत्र के कार्यक्रम का खुलासा किया है। भारत का घरेलू सत्र वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के साथ शुरू होगा, जिसका पहला टेस्ट अहमदाबाद में 2 अक्टूबर से शुरू होगा वहीं दूसरा टेस्ट 14 अक्टूबर से कोलकाता में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज श्रृंखला के बाद, भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट,तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की मेजबानी करेगा। टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच 14 नवंबर को नई दिल्ली में और दूसरा 22 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू होगा।
इसके बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे, जिसके बाद दिसंबर में पांच मैचों की टी20 सीरीज होगी। वनडे मैच 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक रांची, रायपुर और विजाग में खेले जाएंगे, उसके बाद 9 से 19 दिसंबर तक टी20 मैच खेले जाएंगे, जिसके मैच कटक, चंडीगढ़, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद में होंगे।...////...