15-Dec-2021 05:37 PM
39499
औरंगाबाद। ढिबरा थाना पुलिस एवं भलुआही एसएसबी कैंप के सुरक्षाबलों के द्वारा मंगलवार को नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए संयुक्त छापेमारी में एक देसी रायफल, तीन कारतूस एवं तार लगा इलेक्ट्रीक डेटोनेटर बरामद किया गया है। यह बरामदगी सुरक्षाबलों ने ढिबरा थाना क्षेत्र के बुढ़ा-बुढ़ी गांव के पास जंगल के पहाड़ी में स्थित एक कंदरा से किया है। सुरक्षाबलों के अनुसार बरामद हथियार, कारतूस एवं डेटोनेटर नक्सलियों के द्वारा छिपाकर रखा गया था। एएसपी अभियान शिवकुमार राव ने बताया कि छापेमारी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों के द्वारा कंदरा के झाड़ी में सभी सामान को देखा गया और सावधानी बरतते हुए बरामद किया गया। हथियार, कारतूस एवं डेटोनेटर की बरामदगी के पहले पूरे एरिया को आइइडी के लगे होने की आशंका के मद्देनजर जांच की गई। सुरक्षाबलों के अनुसार बरामद डेटोनेटर को नक्सलियों के द्वारा आइइडी ब्लास्ट करने में उपयोग किया जाता है। बताया गया कि छापेमारी अभियान की भनक लगने के बाद जंगल में रहे नक्सली फरार हो गए। हथियार, कारतूस एवं डेटोनेटर की बरामदगी के बाद जंगल में पहाड़ी पर नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। बताया जाता है कि नक्सल इलाके में नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ गई है।
Naxal..///..weapons-found-in-naxal-area-in-aurangabad-334264