यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट: अखिलेश
08-Apr-2025 11:17 PM 5203
जौनपुर, 08 अप्रैल (संवाददाता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है, चारों तरफ जंगल राज कायम है और अराजकता का माहौल है। अधिकारी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं । जिले में खुटहन ब्लॉक के पिलकिछा गांव में पूर्व ब्लॉक प्रमुख सरजूदेई के पति धर्मराज यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने आये श्री यादव ने पत्रकारों से कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त बताते हुए कहा है कि यहां पर अधिकारी मनमानी ढंग से काम करते हुए पैसे के लेनदेन के मामले में दीवानी में दाखिल होने वाले मुकदमों के बारे में भी आपराधिक मुकदमा दर्ज करके निर्दोष लोगों को जेल भेजने का काम कर रहे हैं। जब देश की सर्वोच्च अदालत ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था के बारे में ऐसी टिप्पणी की है तो यहां पर देखने में भी कानून का राज दिखाई नहीं पड़ता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^