आनलाइन गेम खेलते-खेलते ब्लैकमेलर बना युवक ,पुलिस ने पटना से किया गिरफ्तार
11-Dec-2021 03:49 PM 39984
पटना | आनलाइन गेम खेलते हुए शहर के कई युवक और युवतियों को अश्लील फोटो भेज कर ब्लैकमेल करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान मुनीष कुमार पुत्र आदित्य मेहतो निवासी मोकामा जिला पटना बिहार के रूप में हुई है। शिमला पुलिस पिछले काफी समय से इसकी तलाश में जुटी थी। पुलिस ने इसका एड्रेस ट्रेस किया जो पटना का था। शिमला से पुलिस की टीम इसे गिरफ्तार करने पटना गई थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार बच्चों के साथ आनलाइन गेम खेलता था। यह युवक और युवतियों को मोबाइल पर अश्लील मैसेज, फोटो ग्राफ भी भेजता था। विश्वास दिलाने के लिए आवाज बदलकर वायस मैसेज भी भेजता था, जिससे लोग उसके जाल में फंस जाते थे। इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल कर रुपये मांगता था। पुलिस के पास इस तरह की शिकायतें आई थी। जिसके बाद इसकी जांच शुरू की गई। पुलिस ने आइपीसी और आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। साइबर सेल को भी इसकी जांच का जिम्मा सौंपा गया था। पुलिस अभी इस मामले की जांच में जुटी है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार आनलाइन गेम लुडो, तीन पत्ती जैसी गेम द्वारा युवाओं को फंसाया जाता था। कई ऐसे मामले हैं जिनमें लोगों के फर्जी आईडी बनाकर उनके दोस्त और नजदीकी लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर दोस्ती की जाती है। बाद में मदद के नाम पर पैसे मांगे जाते हैं। उनके फोटो और उनके साथ हुई बात को सोशल मीडिया पर ही वायरल करने की धमकी दी जाती है। इस मामले में अभी जांच चल रही है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि इसके झांसे में कौन कौन लोग आए थे। डीएसपी हेडक्‍वार्टर शिमला कमल वर्मा का कहना है आइटी एक्ट का मामला पुलिस ने दर्ज किया था। पुलिस ने मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। अभी इसे शिमला लाया गया है, पूछताछ जारी है। crime..///..youth-became-blackmailer-while-playing-online-game-police-arrested-from-patna-333443
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^